Introduction: कहते है सावधानी हटी , दुर्घटना घटी। ऐसा ही कुछ हुआ Comair Flight 5191 के साथ। जब टेकऑफ के वक़्त एक दूसरे से बात करते हुएपायलट प्लेन को एक ऐसे रनवे पर ले आये जहाँ साक्षात् मौत उनका इंतज़ार कर रही थी। 27 अगस्त 2006 , Kentucky का Lexington Airport. फ्लाइट 5191 , Bombardier CRJ 100 का पैसेंजर aircraft, Georgia के Atlanta जाने की त्यारी कर रहा था। Delta Connection 5191 से रजिस्टर्ड ये फ्लाइट Delta Connection की तरफ से Comair कंपनी चलाती थी। फ्लाइट का नेत्रृत्व 35 वर्षीय कप्तान Jefrey Cley कर रहे थे और उनके साथ first officer के तोर पर 44 वर्षीय पायलट james Polehinke सवारथे first officer james Polehinke 2 दिन पहले भी कप्तान Jefrey Cley के साथ एक फ्लाइट में साथ थे और उनके अनुसार हालांकि कप्तानJefrey बातचीत करने में काफी सहज थे , लेकिन उन्हें rules के अनुसार काम करने की आदत थी। कप्तान कॉकपिट में अपने सहकर्मी पायलट केसाथ काफी अच्छा वेहवार करते थे जिस कारण उनके साथ काम करना बहुत आसान था इसके अलावा बाकी दूसरे पायलट्स भी जिन्होंने कप्तान Jefrey के साथ काम किया था , वो सब भी उन्हें एक समझधार और अनुभवी कप्तान के तोरपर देखते थे। उन सबके अनुसार भी कप्तान Jefrey को फ्लाइट के रूट या एयरपोर्ट पर रनवे इत्यादि की direction को समझने में कभी कोईपरेशानी नहीं हुई कप्तान Jefrey ने अपने 4710 घंटो के फ्लाइंग experience में , लगभग 3082 घंटो की उड़ान इसी तरह के CRJ 100 पैसेंजर aircraft में पूरीकी थी , इसलिए वो इस प्लेन और इसके कंट्रोल्स को भी बहुत अच्छी तरह समझते थे इसी तरह first officer james Polehinke ने भी अपने 6564 घंटो के फ्लाइंग experience में, 3564 घंटे इसी तरह के CRJ...